दोस्तो आज हम gyandrashta.com पर आचार्य चाणक्य के अनमोल वचन post कर रहे है जो कि आपके लिए बहुत काम के है।
दोस्तो Chanakya niti की बाते आज भी सार्थक है ।
Chanakya niti in hindi.
Quotes 1. उत्साही पुरुषों के शत्रु भी वश में हो जाते है, उत्साहहीन पुरुषों से भाग्य भी दूर भागता है.
दोस्तो Chanakya niti की बाते आज भी सार्थक है ।
Chanakya niti in hindi.
Chanakya neeti in hindi.
Quotes 1. उत्साही पुरुषों के शत्रु भी वश में हो जाते है, उत्साहहीन पुरुषों से भाग्य भी दूर भागता है.
चाणक्य
Quotes
2. जन्म के अंधे नहीं देखते है, कामांध को भी नहीं दिखाई देता है. मतवालों को भी
नहीं सूझता है और स्वार्थी स्वार्थवश अपना दोष नहीं देखता.
चाणक्य
Quotes
3. बुढ़ापे में पत्नी का मरना, बंधु के हाथ में चला गया धन और दुसरे के वश का भोजन-
ये तीनों पुरुषों के लिए दुखदायी है.
चाणक्य
Quotes
4. राजा, वेश्या, यमराज, अग्नि, चोर, बालक, भिक्षुक और चुगलखोर ये आठों दूसरों के
दुःख को नहीं जानते.
चाणक्य
Quotes
5. मानव गुणों से उत्तम बनता है न कि ऊँचे आसन पर बैठने से.
चाणक्य
Quotes
6. भ्रमण करने वाला राजा, ब्राह्मण और योगी सर्वत्र आदर पाते है पर भ्रमण करने
वाली स्त्री नष्ट हो जाती है.
Quotes
7. भले ही सामर्थ्य न हो, पर शत्रु के सामने कभी भी अपनी दुर्बलता प्रकट नहीं करनी
चाहिए. बिना जहर के सर्प की फुफकार भी उसके शत्रुओं को भयभीत कर देती है.
चाणक्य
Quotes
8. फुल की सुगंध हवा के विपरीत कभी नहीं जाती. परन्तु मनुष्य के अच्छे गुणों की
महक सब जगह फैल जाती है.
चाणक्य
Quotes
9. संयम सफलता की कुंजी है.
चाणक्य
Quotes
10. अपनी स्त्री, भोजन और धन- इन तीनों में संतोष करना चाहिए.
विद्या
पढ़ना, जाप करना- कराना और दान देना – इन तीनों में संतोष नहीं करना चाहिए.
चाणक्य
Chanakya niti in hindi
Quotes
11. कोयल का सौन्दर्य उसके सुर में है, स्त्री का सौंदर्य उसके पतिव्रत धर्म में
है, कुरूपों का सौंदर्य विद्या में है और तपस्वियों का सौंदर्य क्षमा में.
चाणक्य
Quotes
12. एक ही पुत्र हो, वह विद्वान, साधु चरित्र का हो तो सम्पूर्ण कुल ऐसा आनंदित हो
जाता है जैसे एक ही चन्द्रमा से रात्रि शोभायमान होती है.
चाणक्य
Quotes
13. विवेकहीन व्यक्ति को केवल स्नेही होने के कारण गुप्त मंत्रणा में सम्मिलित
नहीं करना चाहिए.
चाणक्य
Quotes
14. नदियों का, नख-सींग वाले हिंसक जीव सिंह आदि का, शस्त्रयुक्त पुरुष का, राजा
के वंश के लोगो का और स्त्री जाति का विश्वास कभी नहीं करना चाहिए.
चाणक्य
Quotes
15. Time कैसा है, मित्र कौन-कौन है, देश कैसा है, क्या आमदनी है, क्या खर्च है,
मै कौन हूँ, मेरी शक्ति कितनी है, इन बातों पर मनुष्य को बार बार विचार करना
चाहिए.
चाणक्य
Quotes
16. मान ही महापुरुषों का धन है.
चाणक्य
Quotes
17. जिसको रहस्य गोपनीय रखना नहीं आता, वह सफलता का मुंह नहीं देख सकता.
चाणक्य
Quotes
18. कुलटा पत्नी, कपटी मित्र, जवाब देने वाला सेवक और सर्प का गृह में रहना मृत्यु
ही है, इसमें संदेह नहीं.
चाणक्य
Quotes
19. शास्त्र को जानने वाला भी जो पुरुष लोक व्यवहार में पटु नहीं होता, वह मुर्ख
के समान है.
चाणक्य
Quotes
20. अपने मन की गुप्त बातें किसी को न बताओ. मनका भेद दुसरे को देने वाले लोग सदा
ही धोखा खाते है.
loading...
चाणक्य
Quotes
21. मुर्ख शिष्य को पढ़ाने से, दुष्टा स्त्री के पालन – पोषण से अथवा दीन दुखियों
के सम्पर्क में रहने से, बुद्धिमान भी दुःख पाते है.
चाणक्य
Quotes
22. प्रकृति हर पल तुम्हारी परीक्षा लेती है और वैसा ही फल देती है.
चाणक्य
Quotes
23. बिना सोचे समझे खर्च करने वाला, असहाय रहते हुए झगड़ा करने वाला, सब जगह
व्याकुल रहने वाला पुरुष शीघ्र ही नष्ट हो जाते है.
चाणक्य
Quotes
24. जो दूसरों को मार्ग दिखाते है उन्हें अपना मार्ग खुद ढूँढना पड़ता है.
चाणक्य
Quotes
25. दुर्बल राजा का भी तिरस्कार नहीं करना चाहिए.
चाणक्य
Read Also
महाभारत के 25 अनमोल वचन motivational quotes
दोस्तों
आपको हमारी यह पोस्ट “ चाणक्य के 25 अनमोल वचन” कैसी लगी. इन 25 मे से कौनसा
Quotes आपको पसंद आया और आपको अच्छा लगा. आप अपनी राय comments box में जरुर रखे.
आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो आपके लिखने की कला बेहतरीन है ।
ReplyDeleteधन्यवाद sonu kumar जी
ReplyDeleteअच्छी सूक्तियाँ ... ग्रहण करने योग्य बातें ...
ReplyDeleteकैसा है, मित्र कौन-कौन है, देश कैसा है, क्या आमदनी है, क्या खर्च है, मै कौन हूँ, मेरी शक्ति कितनी है, इन बातों पर मनुष्य को बार बार विचार करना चाहिए.ऐसे विचारो से ही तो हम सब प्रेरित होते हैं । बहुत सुंदर प्रस्तुति । धन्यवाद ।
ReplyDeleteधन्यवाद बबीता जी
ReplyDeleteचाणक्य के ये वचन सदा प्रासंगिक रहेंगे। इन्हें पढवाने के लिए आपकी जितनी सराहना की जाए कम है।
ReplyDelete