Hello friends Today we will post 25 Motivational quotes in hindi.
25 Inspirational quotes in hindi
Quotes 1. The person is as deceived by himself. The same has never been deceived by others.
In hindi - व्यक्ति जितना स्वयं के द्वारा छला जाता है, उतना दूसरों के द्वारा कभी नहीं छला गया.
ग्रेन विल
Quotes
2. Anxiety is a coward, it makes life poisonous.
In hindi चिंता एक कायरता है, वह जीवन को विषमय बना देती है.
In hindi चिंता एक कायरता है, वह जीवन को विषमय बना देती है.
चैनिंग
Quotes
3. Life is like a bet. lose - victory is not in our hands, but playing the game is in our hands.
In hindi - जीवन एक बाजी के समान है. हार-जीत तो हमारे हाथ नहीं है, पर बाजी का खेलना हमारे हाथ में है.
In hindi - जीवन एक बाजी के समान है. हार-जीत तो हमारे हाथ नहीं है, पर बाजी का खेलना हमारे हाथ में है.
जर्मी टेलर
Quotes
4. The more you speak about yourself, the more likely you are to lie to your mouth.
In hindi जितना अधिक आप अपने बारे में बोलेंगे उतना ही अधिक आपके मुंह से झूठ निकलने की संभावना है.
In hindi जितना अधिक आप अपने बारे में बोलेंगे उतना ही अधिक आपके मुंह से झूठ निकलने की संभावना है.
जिमर मैंन
Quotes
5. Every new day is the beginning of a new life, in which man can start new ideas and new work with new enthusiasm.
In hindi प्रत्येक नया दिन एक नये जीवन का आरम्भ है, जिसमे मनुष्य नए विचार और नये कार्य नये उत्साह से आरम्भ कर सकता है.
In hindi प्रत्येक नया दिन एक नये जीवन का आरम्भ है, जिसमे मनुष्य नए विचार और नये कार्य नये उत्साह से आरम्भ कर सकता है.
जेम्स एलन
Qoutes
6. Engage in the work you have in your attitude. Do not leave the way favorable to your intellect. You will definitely succeed.
In hindi जिस कार्य में तुम्हारी प्रवृति हो, उसी में लगे रहो. अपनी बुद्धि के अनुकूल मार्ग को मत छोडो. तुम्हे अवश्य सफलता मिलेगी.
In hindi जिस कार्य में तुम्हारी प्रवृति हो, उसी में लगे रहो. अपनी बुद्धि के अनुकूल मार्ग को मत छोडो. तुम्हे अवश्य सफलता मिलेगी.
जॉन
एंजिलो
Read
शिव खेड़ा के 21 अनमोल वचन 21 SHIV KHERA QUOTES IN HINDI
Quotes
7. Everyone knows to read. But what should be read, no one knows it.
In hindi आज पढ़ना सब जानते है, पर क्या पढ़ना चाहिए यह कोई नहीं जनता.
In hindi आज पढ़ना सब जानते है, पर क्या पढ़ना चाहिए यह कोई नहीं जनता.
जार्ज
बर्नार्ड शॉ
Quotes
8. Do not waste your time in collecting others' signatures. It would be better to make yourself worthy enough that people will be tempted to get your signature.
In hindi दूसरों के हस्ताक्षर एकत्रित करने में अपना समय बर्बाद न करे. बेहतर होगा कि स्वयं को ही इतना योग्य बना लें कि लोग तुम्हारे हस्ताक्षर पाने के लिए ललचाने लगें.
In hindi दूसरों के हस्ताक्षर एकत्रित करने में अपना समय बर्बाद न करे. बेहतर होगा कि स्वयं को ही इतना योग्य बना लें कि लोग तुम्हारे हस्ताक्षर पाने के लिए ललचाने लगें.
जार्ज
बर्नार्ड शॉ
Quotes
9. If you value your own honor and respect, then be in harmony with the quality people.
In hindi अगर आप खुद के मान – सम्मान को महत्त्व देते है तो गुणवान लोगो की संगती में रहें.
In hindi अगर आप खुद के मान – सम्मान को महत्त्व देते है तो गुणवान लोगो की संगती में रहें.
जार्ज
वाशिंगटन
Quotes
10. Good books can be best friends, even today and tomorrow too.
In hindi अच्छी पुस्तकें श्रेष्ठ मित्र बन सकती है, आज भी और कल भी.
In hindi अच्छी पुस्तकें श्रेष्ठ मित्र बन सकती है, आज भी और कल भी.
loading...
टपर
25 Inspirational quotes in English + hindi
25 Inspirational quotes in English + hindi
Quotes
11. An ardent man therefore pleases you because he considers you ineligible, but you do not get saddened after hearing his praise from his mouth.
In hindi खुशामदी आदमी इसलिए आपकी खुशामद करता है क्योंकि वह आपको अयोग्य समझता है, लेकिन आप उसके मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर फूले नहीं समाते है.
In hindi खुशामदी आदमी इसलिए आपकी खुशामद करता है क्योंकि वह आपको अयोग्य समझता है, लेकिन आप उसके मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर फूले नहीं समाते है.
टॉलस्टॉय
Quotes
12. Anyone who sees a woman in terms of lust, understand that she has composed her with her own mind.
In hindi जो कोई भी स्त्री को वासना की दृष्टि से देखता है, समझ लो कि वह अपने मन द्वारा उससे अभिचार कर चुका है.
In hindi जो कोई भी स्त्री को वासना की दृष्टि से देखता है, समझ लो कि वह अपने मन द्वारा उससे अभिचार कर चुका है.
टॉलस्टॉय
Quotes 13. Babies are similar to elders, they also do not have to benefit from the experiences of others.
in hindi शिशु भी बड़ों के समान ही होते है, उन्हें भी दूसरों के अनुभवों से लाभ उठाना नहीं आता.
डाडेट
Quotes
14. The person who tells his secret servant makes the servant his master.
In hindi जो व्यक्ति अपना रहस्य सेवक को बताता है, वह सेवक को अपना स्वामी बना लेता है.
In hindi जो व्यक्ति अपना रहस्य सेवक को बताता है, वह सेवक को अपना स्वामी बना लेता है.
ड्राईडेन
Quotes
15. The secret of success is the secret that you have complete knowledge of your subject, which only gets received from continuous study.
In hindi सफलता का गूढ़ रहस्य यह है कि आपको अपने विषय की पूरी जानकारी हो, जो केवल निरंतर अध्ययन से ही प्राप्त होती है.
In hindi सफलता का गूढ़ रहस्य यह है कि आपको अपने विषय की पूरी जानकारी हो, जो केवल निरंतर अध्ययन से ही प्राप्त होती है.
डिजरायली
Quotes
16. Time is valuable, but truth is more valuable than time.
In hindi समय मूल्यवान अवश्य है, किन्तु सत्य समय से भी अधिक मूल्यवान है.
In hindi समय मूल्यवान अवश्य है, किन्तु सत्य समय से भी अधिक मूल्यवान है.
डिजरायली
Quotes
17. Those who talk of work, they are surely successful.
In hindi जो सिर्फ काम की बात करते है, वे अवश्य सफल होते है.
In hindi जो सिर्फ काम की बात करते है, वे अवश्य सफल होते है.
डेल कार्नेगी
Quotes
18. Gratitude does not cost anything but creates a lot. The gains tend to be expensive, but those who give are not poor.
In hindi मुस्कराहट पर खर्च कुछ नहीं आता परन्तु या पैदा बहुत करती है. पाने वाले
मालामाल हो जाते है, परन्तु देने वाले भी दरिद्र नहीं होते.
देल कार्नेगी
Quotes 19. True friend is she, who should show you your faults like a mirror. The one who points out the qualities of your weaknesses is a lukewarm.
In hindi सच्चा मित्र वह है, जो दर्पण की तरह तुम्हारे दोषों को तुम्हें दिखलावे. जो तुम्हारे अवगुणों को गुण बतलाए वह खुशामदी है.
थॉमस फुलर
Quotes
20. The one who ignores the present loses everything.
In hindi जो वर्तमान की उपेक्षा करता है वह सबकुछ खो देता है.
In hindi जो वर्तमान की उपेक्षा करता है वह सबकुछ खो देता है.
शिलर
Quotes
21. Once the seed of doubt is in the mind, then the person learns to doubt his enemy as well, so also the belief of his friend also goes away.
In hindi एक बार संदेह का बीज मन में पड़ जाए तो व्यक्ति जैसे अपने शत्रुपक्ष पर संदेह करना सीख जाता है, वैसे ही मित्र पक्ष से भी उसका विश्वास उठ जाता है.
In hindi एक बार संदेह का बीज मन में पड़ जाए तो व्यक्ति जैसे अपने शत्रुपक्ष पर संदेह करना सीख जाता है, वैसे ही मित्र पक्ष से भी उसका विश्वास उठ जाता है.
शरतचन्द्र
Quotes
22. If you want to remove greed, you must first remove his mother's luxury.
In hindi यदि लोभ को हटाना चाहते हो तो तुम्हें पहले उसकी माँ विलासिता को हटाना होगा.
In hindi यदि लोभ को हटाना चाहते हो तो तुम्हें पहले उसकी माँ विलासिता को हटाना होगा.
सिसरो
Quotes
23. What does nothing, is not only lazy but also lazy people who could get good work from their work.
In hindi जो कुछ नहीं करता, केवल वह ही आलसी नहीं है, बल्कि आलसी वह भी है जो अपने काम से भी अच्छा काम पा सकता था.
In hindi जो कुछ नहीं करता, केवल वह ही आलसी नहीं है, बल्कि आलसी वह भी है जो अपने काम से भी अच्छा काम पा सकता था.
सुकरात
Quotes
24. Gold is tested by fire and heroes from distress.
In hindi अग्नि से सोना परखा जाता है और विपत्ति से वीरपुरुष.
In hindi अग्नि से सोना परखा जाता है और विपत्ति से वीरपुरुष.
सेनेका
Quotes
25. If the habits are not stopped then it becomes addiction soon.
In hindi आदतों को यदि रोका न जाए तो शीघ्र ही लत बन जाती है.
In hindi आदतों को यदि रोका न जाए तो शीघ्र ही लत बन जाती है.
सैंट आगस्टाईन
दोस्तों आपको हमारी यह post कैसी लगी comments करके जरुर बताए और आप को इनमें से कौनसा कोट्स पंसद आया यह जरूर बताए ।
Note - यद्यपि हिंदी से English translate करते समय पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी यदि कोई गलती हो तो बताए हम उसे सुधार कर लेंगे ।
Gyandrashta.com की नई पोस्ट को अपने ईमेल पर free में पढ़ने के लिए Email subcribe जरूर करें । आप हमारा facebook fan page भी जरूर like करे ।
No comments:
Post a Comment