विदुर नीति- यदि life में success होना है तो छोड़ दे यह 6 bad habits




6 bad habits to drop  If You Want to Be Successful


  


दोस्तों महात्मा विदुर महाभारत के एक ऐसे पात्र है जिन्हें निति का अच्छा ज्ञान था. उन्होंने उस समय बहुत अच्छी अच्छी बातें लिखी है जो की विदुर नीति (vidur niti) के रूप में जानी जाती है.
        आज हम उनकी कुछ ऐसी ही बातों का अध्ययन करेंगे. जिसको अपनाकर आप अपनी life में success हो सके.

 दोस्तों हर कोई अपनी उन्नति चाहता है और वो  सक्सेसफुल होना चाहता है. महात्मा विदुर ने अपनी विदुर निति में उन्नति चाहने वाले लोगो के लिए कुछ tips दी है जिन्हें हम अपने जीवन में उतार कर सफल हो सकते है.

उन्नति चाहने वाले को क्या करना चाहिए?
उन्नति चाहने वाले को क्या नहीं करना चाहिए?



उन्नति चाहने वाले इन 6 दुर्गुणों को त्याग दे.
यदि होना है सफल तो छोड़े यह 6 (bad habits) बुरी आदते.



gyandrashta

1. नींद

  दोस्तों एक प्रसिद्ध कहावत है-“ जो सोवत है वो खोवत है, जो जागत है वो पावत है.”
      यदि आपको अपनी लाइफ में success होना है तो आपको नींद को त्यागना होगा. यदि आपको कोई काम करना है तो केवल सपने देखने से वो काम नहीं बनेगा बल्कि आपको नींद को त्याग कर उस काम में लगना होगा तभी आप उस काम में सक्सेस हो सकते है.  
   नींद हमेशा उतनी ही ले जितनी की आवश्यकता शरीर को हो, ज्यादा नींद health के लिए नुकसान दायक है,



2. तन्द्रा 

 
bad-habits

    तंद्रा अर्थात नींद के पहले की अवस्था, झपकी.
दोस्तों जब रात में नहीं सोते है तो दिन में नींद की झपकियाँ आती है और इससे हमारा ध्यान किसी कार्य में नहीं लगता है.
      आपको यदि अपनी लाइफ में आगे बढ़ना है तो तंद्रा को त्यागना होगा. क्योंकि आपके साथ है वो आगे निकल जाएँगे और आप झपकी लेते रह जाएँगे.
  झपकी न आये इसके लिए रात को पर्याप ( ज्यादा नहीं) नींद ले. 


3. डर

      दोस्तों –‘जो डर गया वो मर गया.’’ लाइफ में कुछ करना है तो डरना बंद कीजिए और निर्भय होकर चुनौतियों का सामना करे. क्योंकि – “डर के आगे जीत है”
 लाइफ में किसी भी तरह का संकट आये तो उससे डरकर बैठने की बजाये उसका आत्मविश्वास से सामना कीजिए. 

4. क्रोध

     क्रोध सबसे बड़ा दुर्गुण है जो की अग्नि के समान है. जो व्यक्ति क्रोध करता है क्रोध उसको ही खा जाता है. यदि आप जीवन में उन्नति चाहते हो तो कभी क्रोध मत कीजिए और यदि कभी ऐसे हालात बन जाए तो कुछ कहने की बजाय एक गिलास पानी पीजिए आपका क्रोश कम हो जाएगा.
     क्रोध में व्यक्ति कभी कभी ऐसी बातें बोल देता है जिससे व्यक्ति का मान सम्मान कम हो जाता है और रिश्ते भी टूट जाते है.

5. आलस्य

      दोस्तों एक कहावत तो आपने सुनी होगी-“आलस्य ही दरिद्रता का मूल है” इसलिए किसी भी कार्य में आलस्य न करे. जो भी कार्य आप कर रहे हो उसे बिना वक्त गवाएँ time पर कीजिए.
      आपने खरगोश और कछुए की कहानी तो सुनी होगी जिसमे खरगोश अपने आलसी पण के कर्ण दौड़ में हर जाता है. इसी प्रकार यदि अपमे योग्यता है लेकिन आप आलस्य की वजह से काम नहीं कर रहे हो तो निश्चित ही दूसरा व्यक्ति आपसे आगे निकल जाएगा.

6. जल्दी हो जाने वाले काम में अधिक देर लगाना

          आप यदि अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते है तो जो काम आज हो सकता है उसे आज ही करे और जो काम अभी हो सकता है उसे अभी कर दे अन्यथा दुनिया बड़ी तेजी से चल रही है और लोग आपसे आगे निकल जाएँगे.
   कबीरदास जी ने कहा है- काल करे सो आज कर, आज करे सो अब.

                       पल में प्रलय होगी, बहुरि करेगा कब..




दोस्तों यदि आपमें इन 6 bad habits मेंसे कोई भी बुरी आदत है तो उसे इसी वक्त ही छोड़े दे. क्योंकि यह आदते आपके लिए घातक साबित हो सकती है.
चाणक्य के 25 अनमोल वचन chanakya niti in hindi

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी और यदि आपके कोई विचार हो तो कमेंट्स बॉक्स में जरुर रखे.

No comments:

Post a Comment