Dr APJ Abdul Kalam thoughts in hindi | एपीजे अब्दुल कलाम से हम क्या सीखे?

 

 

  एपीजे अब्दुल कलाम के विचार  APJ Abdul Kalam in hindi


 dr. APJ Abdul kalam केवल एक नाम ही नहीं बल्कि एक ऐसा व्यक्तित्व है जो हर इंसान को पल - पल और कदम - कदम पर निरंतर आगे बढ़ने का हौसला देता है.

कलाम साहब बच्चो और युवाओं में काफी लोकप्रिय रहे और कई लोगो के ideal भी है. कलाम साहब का सम्पूर्ण जीवन यात्रा  अद्भुत है. अख़बार बेचने से लेकर भारत के राष्ट्रपति बनने का सफर वाकई अद्भुत है. कलाम साहब युवाओं को देश का भविष्य मानते थे और उनका कहना था की यही है जो भारत को एक नई दिशा देंगे. dr APJ Abdul Kalam को missile man के नाम से भी जाने जाते...

apj abdul kalam


कलाम साहब को public president के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे जनता में बहुत लोकप्रिय रहे. जब वे राष्ट्रपति बने तो उन्होंने राजभवन को जनता से जोड़ने का प्रयास किया. कलाम का जीवन students के लिए काफी प्रेरणादायी है और उनसे सीख कर नई ऊंचाई प्राप्त कर सकते है.

APJ Abdul Kalam Quotes on students, teachers, hard word, dreams in hindi 


एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 october 1931 को रामेश्वरम में हुआ था. कलाम ने अपने बचपन में कई प्रकार की चुनोतियों का सामना करते हुए अपने मुकाम तक पहुंचे थे. कलाम का जीवन एक मिशन था वे हर समय कुछ नया  सिखने का प्रयास करते थे.  डॉ कलाम ने अपनी किताबों और कोट्स में युवाओं के लिए बहुत motivational बातें लिखी है, यदि हम उनकी बातों को अपने जीवन में उतारे तो अवश्य ही success हो सकते है...


इंतजार पर एपीजे अब्दुल कलाम के विचार 

हम लोगो में से बहुत से लोगो की समस्या होती है की हम इंतजार करते रहते है की कभी मौका आएगा तब हम सक्सेस हो जाएँगे और इसी सोच में बेठे रहते है लेकिन कलाम साहब कहते है की -"इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते है." यह सच भी है की यदि हम बैठे रहते है तो हमे उतना ही मिलता है जितना आगे चलने वाले छोड़ जाते है.. इसलिए केवल बेठे कर सपने देखने से कुछ नहीं होता बल्कि उसके लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए तब सफलता मिलती है...

kalam quotes


सपनो पर कलाम के विचार 

सपनों को लेकर भी कलाम साहब ने बहुत शानदार बात कही है कि -" सपने वे नहीं होते जो सोते हुए देखते है, सपने तो वे होते है जो सोने ही नहीं देते."  अर्थात बस ख्यालों  में ही खोए रहे की ऐसा हो जाए वैसा हो जाए तो जिन्दगी ख्यालों में ही गुजर जाती है.. यदि सक्सेस होना है तो खुली आँखों से सपने देखो ओअर उसे पूरा करने के लिए नींद को भी त्याग दो तो आप एक दिन अवश्य success होंगे.



सपनों से जुडी हुई एक और बात अब्दुल कलाम ने कही है की -"महान सपने देखने वालों के महान सपने अवश्य पुरे होते है." हम क्या करते है की सपने ही छोटे देखते है जिससे हमे मिलता भी थोडा  है.. यदि हमे चन्द्रमा तक जाना है तो सूर्य तक जाने का सपना देखना चाहिए क्योंकि यदि सूर्य तक नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं चन्द्रमा तक तो पहुँच ही जायेंगे...

मेहनत पर अब्दुल कलाम के विचार

 जितने भी बड़े और सक्सेस लोग हुए है सब ने सफलता की कुंजी मेहनत को ही बताया है. यही बात कलाम साहब ने भी कही है.. वे हमेशा बच्चो और युवाओं को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते रहे है. उन्होंने कहा है कि -"यदि सूरज की तरह चमकना है तो पहले सूरज की जलना सीखो." 

 हम किसी सफल व्यक्ति को देखकर उसके जैसा बनने की सोचते है पर यह कभी नहीं देखते की उसने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए कितने पापड़ बेले है. इसलिए यदि हमे सफल होकर दुनिया में चमकने है तो सूरज की भांति तपना होगा...

क्योंकि "शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का." APJ Kalaam

apj kalam life


भष्टाचार पर कलाम साहब के विचार

डॉ अब्दुल कलाम खुद सादगी भरा जीवन जीते थे वे प्रेसिडेंट बने तब भी उन्होंने अपनी जीवन शैली को नहीं बदला.. वे कहते थे कि - " यदि देश को भष्टाचार से मुक्त और सुंदर राष्ट्र बनाना है तो इसमें तीन लोगो ऐसा कर सकते है - माँ, पिता और शिक्षक."

एक व्यक्ति के जीवन पर सबसे अधिक प्रभाव उसके माता-पिता और गुरु का पड़ता है और वे ही उसे एक सही राह द्दिखा सकते है...


कठिनाई पर एपीजे कलाम के विचार

हम अपने जीवन के मार्ग में जब भी कोई कठिनाई देखते है तो लक्ष्य से विचलित हो जाते है या उस लक्ष्य को ही छोड़ देते है. हम मेंसे बहुत से लोग कठिनाई से डॉ जाते है जबकि कलाम साहब का मानना था कि -" इन्सान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनन्द उठाने के लिए यह जरुरी है."

जो चीज हमे आसानी से मिल जाए उसके लिए हमे उतनी ख़ुशी नहीं होती है जितनी मुश्किल से लड़ कर प्राप्त की गई चीजों में होती है..
और वो ये भी कहते थे कि -"जब हम मुश्किल हालात का सामना करते है , तो हम अपने साहस और ताकत के छिपे हुए भंडार को खोज पाते है.."

 

लक्ष्य पर APJ Abdul kalam के विचार
 
अपने कार्य में सफलता को लेकर कलाम साहब कहते है की "यदि आपको अपने मिशन में कामयाब होना है तो लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा. " यह जरुरी भी है क्योंकि यदि हम अपने लक्ष्य बदलते रहेंगे तो सफलता के कोई चांस नहीं है जैसे अलग अलग जगह 10 कुएँ खोदने की बजाय एक जगह ही खोदे तो पानी निकलने की अधिक सम्भावना होती है...

 

बच्चों के लिए कलाम के विचार

 कलाम को स्टूडेंट्स बहुत पसंद थे वे हमेशा students के साथ रहना पसंद करते थे. वे बच्चों से कहा करते थे की आप इन चार बातों को अपने से रोज बोले-
  1. मैं सबसे अच्छा हूँ...
  2. में यह काम कर सकता हूँ...
  3. चैम्पियन था और हूँ...
  4. आज का दिन मेरा है..


और कलाम साहब के एक बहुत सुंदर कोट्स है कि -" किसी को हराना आसान है परन्तु किसी को जितना बहुत मुश्किल है.."

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? आप comments करके जरुर बताएँ... हम आपके लिए और ऐसी प्रेरणादायी जानकारी आपका पहुंचाते रहे इसके लिए आप हमारा ईमेल सब्सक्रिप्शन जरुर ले...

1 comment: