दोस्तो पर शायरी | friends kaise ho hindi quotes | friendship quotes in hindi


दोस्तो friendships दुनिया मे सबसे शक्तिशाली word है   दोस्ती के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगा देते है । श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की मिसाल आज भी लोग देते है ।
Friends आज हम इस post मे कुछ दोहे , shayari, quotes प्रस्तुत कर रहे है जिनके अनुसार दोस्त कैसे हो ? कैसे को दोस्त नही बनाए ? दोस्ती कैसी हो ?

Friendships पर Quotes, Shayari


Friends kaise ho


दोस्त कैसे हो ? Friends kaise ho

"मुख मीठा सज्जन घणा मिल जा मित्र अनेक,
काम पड्यां कायम रहे सो लाखन मे एक ।"

कभी जीवन मे ऐसा वक्त आ जाए कि तुम्हारा कोई भी न बचा हो ऐसे मे जो तुम्हारे काम आ जाए वही वास्तविक मित्र है ।

     "मित्र ऐसा कीजिए, ढाल सरीखो होय ।
   दुख में तो आगे रहे, सुख मै पाछो होय ।।"
अर्थात मित्र ढाल के समान होना चाहिए जो भले ही पीठ पर रहे पर संकट के समय में हमारी रक्षा के लिए आगे होता जाये ।

राजस्थानी साहित्य मे नीतिगत सीख

कैसे मित्र नही करने चाहिए ।( Kaise Friends Nahi Banane Chaie )


     " स्वार्थी और कपटी मित्र से अच्छा है  बिना मित्र के ही रहा जाए ।"

" सिंहन के वन में वसिये, जल में घुसिये, कर में बिछुलीजे ।
कानखजुरे को कान मे डारि के, सांपन के मुख अगुंली दीजे ।।
भूत पिशाचन में रहिये अरू जहर हलाहल घोल के पीजे ।
जो जग चाहै जिओ रघुनन्दन, मुरख मित्र कदे नही कीजे ।।"

सांप, बिच्छु और कानखजुरे उतने खतरनाक नही होते और जहर भी उतना नुकसानदेह नही होता है जैसा मूर्ख मित्र ( friends )।
मूर्ख मित्र की बजाय बुद्धिमान दुश्मन कही ज्यादा अच्छा होता है । इसलिए कहते है -
" सांड के अगाडी से खतरा , गधे के पिछे से खतरा पर मुर्ख मित्र के तो चारो ओर से खतरा है ।

ओशो के अनमोल विचार

friendship कैसी हो ?

       दोस्त हो कृष्ण सुदामा जैसी हो । जिसमे श्री कृष्ण राजा होने के बावजूद सुदामा के चरण धोए और आदर सम्मान देकर एक friend

I am Flowers, My Rose is you.
I am Diamond. My Kohinoor is you.
I am Sky, My Moon is you.
I am River , My Boat is you.
I am just Friend but best Friend is you .


friends आपको हमारी यह post कैसी लगी comments करके जरूर बताय और यदि अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे ।

Keywords:- Best Hindi quotes, friends kaise ho , friendship quotes , quotes in hindi , hindi friendships quotes , दोस्ती पर शायरी, दोस्ती पर कथन ।


No comments:

Post a Comment