शिक्षाप्रद कहानी
एक समय की बात है एक गाँव में एक गडरिया रहता था| उसके पास बहुत भेड़े थी |
गडरिया daily अपनी भेड़ों को लेकर जंगल में चराने जाता था, जंगल बहुत बड़ा था और
उसमे बहुत से जंगली जानवर थे | उन जानवरों से भेड़ों के बचाव के लिए उसने दो खूंखार कुत्ते पाल लिए, कुत्ते बहुत ही ताकतवर और विशालकाय शरीर के धनी थे| जब गडरिया भेड़
को चराने जंगल में ले जाता तो वह कुत्तो को भी अपने साथ लेकर जाता था|
जिस जंगल में गडरिया अपनी भेड़ें चराता था उस जंगल में एक भेड़िया रहता था|
उसकी नजर हमेशा गडरिये की भेड़ों पर होती थी, लेकिन कुत्तो के कारण भेड़िया कुछ नहीं
कर पाता था | इस तरह दिन निकल रहे थे|
एक दिन गडरिये ने माँस के लिए एक भेड़ को मार दिया तथा उसकी खाल को उसने एक
पेड़ पर सूखने के लिए रख दी | जब भेड़िये ने यह देख तो उसने मन में विचार किया की
क्यों न मैं भेड़ की खाल को पहनकर भेड़ों के झुण्ड में शामिल हो जाता हूँ? जिससे में
आसानी से भेड़ों को अपना शिकार बना सकता हूँ|
शिक्षाप्रद कहानी - दो की लडाई का फायदा.....| HINDI MOTIVATIONAL STORY
अगले दिन जब गडरिया अपनी भेड़ों को
लेकर जंगल में चराने गया तो भेड़िये ने चुपके से आकर भेड़ की खाल को पहन लिया और
चुपके से बाड़े में छिप कर बैठ गया | जब शाम को गडरिया भेड़े लेकर वापिस आया तो
भेड़िया चुपके से झुण्ड में शामिल हो गया|
लेकिन संयोग से उस दिन गडरिये के कोई मेहमान आ गये और गडरिये ने उनके भोजन
के लिए माँस पकाने का निश्चय किया और उसने बाड़े में जाकर देखा तो उसे एक मोटी ताज़ी
भेड़ दिखाई दी परन्तु वास्तव में वो तो भेड़िया था जो की भेड़ की खाल पहनकर वहाँ पर
छुपा हुआ था | गडरिये उस भेड़ बने भेड़िये की गर्दन पकड़ ली और ले जाकर उसे मारकर
उसका माँस पका दिया |
loading...
जो भेड़िया भेड़ों का शिकार करने के लिए झुण्ड में शामिल हुआ था संयोग से
उसका ही शिकार हो गया |
शिक्षा – लालच बुरी बला है|
दोस्तों इस कहानी से हमे शिक्षा मिलती है की हमें कभी भी लालच नहीं करना
चाहिए | यदि भेड़िया जंगल में रहता और वहाँ पर मौजूद जानवरों का शिकार कर के अपना
पेट भरता तो निश्चित ही उसकी लाइफ का इस तरह अंत नहीं होता | इसलिए हमे भी अपनी
लाइफ में लालच नहीं करनी चाहिए |
दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ
जरुर शेयर करें. आप यदि हमारी पोस्ट को अपने ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हो तो
हमारा free email subscribe जरुर लें | साथ ही अनमोल वचन facebook पर पढ़ने के लिए हमारा
facebook fan page भी जरुर like करें |
Nice story. Thanks for sharing.
ReplyDeleteThanks babitaji
ReplyDelete