20 Amazing facts about Indira ghandhi in hindi | इन्दिरा गाँधी की जीवनी

इंदिरा गांधी का जीवन परिचय
इंदिरा गांधी की जीवनी
Indira gandhi biography in hindi



भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के एक महान नेता के रूप में जानी जाती है उन्होंने बहुत से ऐसे निर्णय लिए जो बहुत अच्छे थे और कुछ ने देश को हिलाकर रख दिया।
   श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1975 में पुरे देश में राष्ट्रपति शासन लगवाकर देश को हिला दिया था। उन्होंने इसके अलावा भी बहुत ऐसे निर्णय लिए जो रोचक थे।
आज हम उनके जीवन से जुडी 20 रोचक घटना लेकर आये है।

indira


20 Amazing facts about Indira ghandhi  in hindi

facts 1.  इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 ई. को इलाहाबाद के ‘आनन्द भवन’ में हुआ था।

facts 2. भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री जवाहर लाल नेहरु इंदिरा गांधी के पिता थे और मोतीलाल नेहरु उनके दादा थे।

facts 3. इन्दिरा गांधी जब 12 वर्ष की तब उन्होंने लड़के-लडकियों की एक सेना बनाई थी और उसका नाम ‘वानर सेना’ रखा था।

facts 4. इंदिरा ने 26 मार्च, 1942 को फिरोज से शादी कर ली और उसके बाद दोनों का नाम इन्दिरा गांधी और फिरोज गांधी हो गया।

facts 5. इंदिरा गांधी ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के तहत 1942 में जेल गई।

facts 6. इंदिरा गांधी ने 20 अगस्त 1944 को एक पुत्र को जन्म दिया और उसका नाम राजीव रखा गया।

facts 7. इंदिरा गांधी ने महात्मा गाँधी की मृत्यु पर कहा था की – “ आज हम सब अनाथ हो गये”।

facts 8. श्रीमती गांधी 1958 में कांग्रेस संसदीय बोर्ड की सदस्या चुनी गई और फरवरी, 1959 को कांग्रेस की अध्यक्षा चुनी गई।

facts 9. श्रीमती इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी का 8 सितम्बर, 1960 को निधन हो गया इस क्षति ने इंदिरा गांधी को गहरा आघात पहुचाया।

facts 10. इंदिरा गांधी 1964 में उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए चुनी गई।
facts 11. 24 जनवरी, 1964 को 48 वर्ष की आयु में श्रीमती इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और आकाशवाणी से राष्ट्र के नाम पहला सम्बोधन दिया।

facts 12. इंदिरा गांधी ने ही पंजाब और हरियाणा को अलग अलग राज्य बनाए।

facts 13. 4 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी उस समय श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी। भारतीय सेना जोरदार वीरता दिखाते हुए ढाका में पहुंच गई और इस कारण पाकिस्तानी सेना ने आत्म समर्पण कर दिया और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए गये।
   श्रीमती गांधी की इस सफलता के कारण विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपयी ने ‘दुर्गा’ की उपाधि दी थी।

facts 14. श्रीमती इंदिरा गांधी ने 18 मार्च 1972 को शिमला समझौते पर हस्ताक्षर कर के भारत द्वारा जीते हुए क्षेत्र को वापिस लौटा दिया।

facts 15. श्रीमती इंदिरा गांधी ने अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर में सेना का प्रवेश कराया था।
facts 16. 31 अक्टुम्बर, 1984 को बेअंत सिंह और सतवन्त सिंह ने गोली मारकर इंदिरा गांधी की हत्या कर दी।

facts 17. इंदिरा गांधी के निधन पर 5 मह्द्विपों के और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनो के 104 प्रतिनिधि मंडलों ने श्रीमती गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

facts 18. श्रीमती इंदिरा गांधी को 3 नवम्बर को 3 बजकर 50 मिनट पर राजीव गांधी ने मुखाग्नि दी थी।

facts 19. श्रीमती गांधी का अंतिम संस्कार शान्तिवन और राजघाट के बिच शक्तिस्थल पर किया गया था।

फैक्ट्स 20. श्रीमती गांधी की अस्थियाँ हिमालय में बिखराए गये और महान नेता आज हिमालय की गोद में विश्राम कर रही है।
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट “ इंदिरा गांधी के बारें में 20 रोचक तथ्य” कैसी लगी? यदि आपके पास श्रीमती इंदिरा गांधी से जुडी कोई जानकारी हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे।

हमारी नई post को अपने email पर free में प्राप्त करने के लिए हमारा free email सब्सक्राइब जरुर ले।

1 comment:

  1. bahut hi accha facts tha indira gandhi ke baare me
    very helpful knowledge thank you

    ReplyDelete