12th के बाद
में किस फिल्ड में career बनाए ?
career options after 12th science
दोस्तों हम यह पता नहीं होता है की 12th किस फिल्ड में हम अच्छा कैरिअर बना सकते है?
आज की हमारी पोस्ट इसी topics पर है की हम 12th
science का बाद कौनसा course या diploma करे जो आपको एक success बनाने में मदद
करे और आप उस फिल्ड में जाकर अपना career बना सकते है|
after 12th science career
12th के science के
students के लिए course
यदि आपने 12th विज्ञान विषय में की है
तो आपके लिए लाइफ में कुछ बनने के बहुत सम्भावना है| आप 12th के बाद diploma
course, exam etc. के द्वारा अपना कैरिअर बना सकते है|
Diploma
12th में विज्ञान विषय के students के लिए बहुत
से diploma courses है जिसमे से प्रमुख diploma courses कौन कौनसे है उनकी
जानकारी-
I.T.I
लेब
टेक्नीशियन
नर्सिंग
D.फार्मा
web page
dezining
E
comerce
डिज़ाईनर
प्रतियोगी परीक्षा
competition exam
12th के बाद आप प्रतियोगी परीक्षा pass करके
विभिन्न फिल्ड में जॉब प्राप्त कर सकते है-
राष्ट्रीय
रक्षा अकादमी (NDA)
Railway
भर्ती
पुलिस
patwar
प्रवेश परीक्षा
आप ने यदि science में 12th की है तो आप
प्रवेश परीक्षा पास करके विभिन्न फिल्ड में जा सकते है इसके लिए आपको तैयारी करनी
पड़ेगी |
pre
medical test ( P.M.T.)
pre engineering test
I.I.T
C.P.M.T
P.P.T
Dental college
स्नातक
after 12th आप बहुत से फिल्ड में master की
digree ले सकते है
बी.ई
B.sc
·
maths
·
biology
·
सूचना
प्रोद्योगिकी
·
computer science
M.B.B.S.
engineer
फार्मेसी
स्नातकोत्तर
आप स्नातक करने के बाद स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
में प्रवेश ले सकते है|
M.SC
o
mathematics
o
biology
o
physics
o
chemistry
o
computer
science
M.D
एम.फार्मा
दोस्तों यदि आपने 12th
science subject se किया है तो आप इस पोस्ट में दिए गये किसी भी courses में अपना
career बना सकते है| यह सभी courses बहुत ही मानी और प्रभावी है|
आपको हमारी यह पोस्ट
अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|
हमारी नई पोस्ट को
अपने e mail पर प्राप्त करने के लिए हमारा free email सब्सक्राइब जरुर ले|
इस समय छात्रों को इस तरह के मार्गदर्शन की जरूरत होती है । आपके इस पोस्ट में दिए गये courses के बारे में जानकारी से उन्हें मदद मिलेगी और वह अपने लिए career का चुनाव कर सकेंगे|
ReplyDelete