महाकवि कालिदास के अनमोल कथन kalidas quotes in hindi



     महाकवि कालिदास के अनमोल विचार 


1. पेड़ अपने सर पर गर्मी सह लेता है, लेकिन अपनी छाया द्वारा औरो को गर्मी से बचाता है.

kalidas


2. सज्जनों की रीती ही यह हैकि यदि कोई उनसे मांगे, तो वह मुंह से कुछ न कहकर , काम पूरा करके ही उत्तर देते है.


3. हंस पानी मिले दूध मे से दूध पी लेता है और पानी छोड़ देता है.


4. प्रत्येक व्यक्ति की रूचि एक दुसरे से भिन्न होती है.


5. अवगुण नव के पेंदे के छेद के समान है, जो छोटा हो या बड़ा, एक दिन नव को जरुर डूबा देता है.


6. बादलों के समान सज्जन भी जिस वस्तु का ग्रहण करते है, उसका दान भी करते है.


7. वास्तव में धैर्यवान पुरुष तो वे हैजिनका चित्त विकार उत्पन्न करने वाली परिस्थिति में भी विचलित नहीं होता.


8. फल के आने से वृक्ष झुक जाते है, वर्षा के समय बदल झुक जाते है, सम्पत्ति के समय सज्जन विनम्र हो जाते है - परोपकारियो का स्वभाव ही ऐसा है.


9. इष्ट वस्तु की प्राप्ति के लिए दृढ़ निश्चय करने वालेमन को और निम्नगामी जल की गति को कौन रोक सकता है.


10. मनुष्य का मन पूर्व जन्म के सम्बन्ध कप सहज ही जान लेता है.


11. कहा जाता है कि विरह में प्रेम कुम्हला जाता है तथापि वस्तुत: वियोग में प्रेम का प्रयोग न होने से वः संचित न होकर राशि भुत हो जाता है.


12. संदेह में सज्जन के अंत:करण की प्रवृति ही सत्य का निर्देश करती है.


यह भी पढ़े
 परिश्रम पर अनमोल कथन thougths on hard work in hindi
शेक्सपीयर के 20 अनमोल वचन | famous shakespeare quotes in hindi
20 motivational quotes in hindi 
15 अनमोल वचन | 15 quotes to success in your life in hindi


दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी? यदि आपके पास महाकवि कालिदास के अनमोल कथन हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे.
loading...

No comments:

Post a Comment