मेहनत पर कथन
Today we
will posted some best quotes on hard work . Success होने के लिए hard work बहुत जरुरी है. कुछ लोग success होने के पीछे
luck and talents को मानते है, but अधिकतर लोग मानते है कि सफलता hard work और
right things से मिलती है.
friends यदि आप hard work करेंगे तो आपको अच्छे results मिलेंगे. success और hard work एक दुसरे के पूरक है.
Thoughts on hard work
1. शब्दकोश ही एक ऐसा स्थान है जहाँ पर success comes before work. कार्य
ही सफलता की कुंजी है. और हार्ड वर्क से आप कुछ भी प्राप्त कर सकते है.
Vince
Lombardi jr.
2. कुछ लोग सिर्फ सफलता का सपना देखते है जबकि
successful people उठकर कड़ी मेहनत करते है.
unknow
3. किसी व्यक्ति को
तब तक नहीं हरा सकते जबतक वो हार न मान लें.
4. जाने योग्य किसी
स्थान के लिए कोई shortcut नहीं होता.
Beverly Sills
5. कुछ भी हासिल करने के लिए 3 चीजे होना बहुत जरुरी
है – first, hard work; second, stick-to-itiveness; third, common sense.
Thomas A. Edison
6. इंतजार करने वालो को भी मौके मिल सकते है लेकिन सिर्फ वो जो कोशिश
करने वालो ने छोड़ दिए है.
7. महान लोग अचानक
से ऊंचाई पर नहीं पहुंचे है बल्कि जब उनके साथी सोते हुए सपने देख रहे थे तब वे
ऊँचाई पर पहुँचने के लिए काम करते थे.
Henry
Wadsworth Longfellow
read
8. खुशी केवल दौलत पाने से नहीं है बल्कि यह
रचनात्मक प्रयासों के रोमांच और सफलता में निहित है.
Franklin D. Roosevelt
9. Talent के बिना
hard work शर्म की बात है जबकि hard वर्क के बिना Talent is a tragedy.
Robert Half
read this
loading...
10. hard work
success की guarantee नहीं देता लेकिन इसकी सम्भावना जरुर बढ़ाता है.
B.J.
Gupta
11. यदि प्रतिभा के
साथ उत्कृष्टता नहीं प्राप्त कर सकते है, तो प्रयास के साथ विजय प्राप्त करें.
Stephen G.
Weinbaum
12. सफलता का कोई shortcut नहीं होता है.
13. हार्ड वर्क
सफलता की प्रथम सीढ़ी है.
14. सफलता का एक ही
सूत्र है – Hard Work + right things
15. यदि लाइफ में
success होना है तो कठिन मेहनत करो.
दोस्तों आपको हमारी
यह Motivational Quotes On Hard Work कैसी
लगी? आप अपने विचार comments के द्वारा जरुर रखे और अपने दोस्तों के साथ भी इस
पोस्ट को जरुर शेयर करे.
good quotes...
ReplyDeleteAapne bahut hi sundar aur prernadayi vicharon ko prastut kiya h. Thank you for sharing this post.
ReplyDeleteHard work is not a hard work if love work.For more and good quotes visit
ReplyDeletescoopskiller.com
nice...motivating..quotes...
ReplyDelete