slogans on child labour in hindi बालश्रम पर स्लोगन


child labour आज world में सबसे बड़ी समस्या है. कई parents money के अभाव में अपने बच्चो का future को दांव पर लगाते है. child labour और child trafficking के बहुत से बच्चे school नहीं जा पाते है. माता पिता के मजबूरी का फायदा उठा कर बहुत से company मालिक कम payment में बच्चो को काम पर रखते है. आज हम gyandrashta.com पर child labour slogan post कर रहे है. 

quotes on child labour in hindi   


child labour quotes

  1. बच्चे करेंगे काम तो
     कैसे होगा देश का नाम
  पढ़कर करेंगे बड़े काम
 तभी तो बढेगा देश का मान

2.  दो किताब पढने दो
 यह भी ज्ञानी हो जाएँगे
 टाटा बिडला की तरह
 दुनिया में छा जाएँगे

3. बालश्रम हटाओ
     बचपन बचाओ

slogan in hindi


4. बच्चे है साहब
  मजदुर नहीं

quotes on child


5. नन्हे नन्हे हाथो में ईट्टे नहीं
    किताबे शोभा देती है.

6. हम सब ने ठाना है
    बालश्रम हटाना है.

7. पढ़ेंगे बच्चे
 तभी तो बढ़ेंगे बच्चे

8. बच्चे है साहब
 कोई काम करने वाली मशीन नहीं.

9. बालश्रम एक अभिशाप है
 इसे जड़ से मिटाना हमारा अभियान है.

slogans on child labour

10.  बचपन है साहब
  आपके कारखाने की ईट नहीं.

 11. बचपन में पढने दो साहब
      बाकि जिन्दगी भर पैसे ही कमाने है.

child labour quotes


12. जो करे बच्चों से प्यार
   वो करे child labor को इनकार.

13. child labor को कहे 'ना'
     child education को कहे 'हाँ'

14. protect child rights,
    stop child labor.

15. child labor और child trafficking के कारण लड़कियां school नहीं जा पाती है.
                मलाला युसूफ 
 read also
 

Loading...

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आप अपने विचार comments box में जरुर रखे और child labour रोकने में जरुर आगे आए. आपके पास यदि बालश्रम से जुड़े quotes या slogans हो तो हमारे readers के  साथ जरुर share करे.

loading...

1 comment:

  1. बच्चे कल का भविष्य हैं | उन्हें आज सही से पालना बहुत जरूरी हैं | सुन्दर स्लोगन से सजी बहुत अच्छी पोस्ट |

    ReplyDelete