जब कोई तामीर बेतखरीब
हो सकती नहीं ।
खुद मुझे
अपने लिए बरबाद होना चाहिए ।।
इस जगत में बिना मिटाए कुछ भी नहीं बनता । जब कोई तामीर बेतखरीब हो सकती नहीं , जब कोई चीज बन ही नहीं सकती बिना मिटाये, बिना विध्वंस के सृजन होता ही नहीं तो खुद मुझे अपने लिए बरबाद होना चाहिए ।मिटना होगा यदि स्वयं को पाना है । जलना होगा तुम्हे अगर ज्योतिर्मय हो जाना है । बीज मिटता है तो वृक्ष होता है , नदी मिटती है तो सागर हो जाती है । जिस घडी तुम मिटने को राजी हो गये , उसी घडी तुम्हारे भीतर परम का आविर्भाव हो जाता है। वह फिर कभी नहीं मिटता ।
ओशो
inspirational story in hindi
motivational story in hindi
ramayan story in hindi
Keywords :- anmol vachan , motivational quotes , motivated , inspiring quotes
No comments:
Post a Comment