25 amazing facts about mother Teresa in Hindi
saint mother Teresa early life
mother teresa birthday 27 अगस्त, 1910 ई. को युगोस्लाबिया
में ‘स्कपजे’ नामक शहर में हुआ था| उनके पिताजी एक दुकानदार थे और उनके दो भाई और
एक बहन थी| जब प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ तब वे मात्र चार साल की थी|
25 facts about saint mother teresa
facts
1. mother teresa के बचपन का नाम अग्नेस गोन्हा बेजाक्सिऊ था|
facts
2. मदर टेरेसा को प्रथम विश्व युद्ध के विनाश ने झकझोर दिया और वो दीन दुखियों की
सेवा करने वाली एक संस्था “मोडालिति” की सदस्य बन गई|
facts
3. अग्नेस जब 12 वर्ष की थी तब उन्हें भारत के प्रति प्रेम हुआ और भारत आने के
सपने देखने लगी|
facts
4. अग्नेस ने ईसाई मिशनरी में विधिवत रूप से संन्यासी बनी और उनका नाम अग्नेस से
बदलकर ‘टेरेसा’ रखा गया जो आगे जाकर मदर टेरेसा के नाम से विश्व में विख्यात हुई|
facts
5. उन्होंने 29 अगस्त, 1928 को भारत की ओर
प्रस्थान किया|
facts
6. मदर टेरेसा ने कलकत्ता में ‘लोरेटा कान्वेंट हाईस्कूल’ में भूगोल पढ़ाती थी और
यहाँ पर वे ‘मेरी टेरेसा’ के नाम से जानी जाती थी|
facts
7. मदर टेरेसा ने कलकत्ता में गरीबों और असहायों की सेवा के लिए “मिशनरीज ऑफ charity”
नामक संस्था की स्थापना की| और mishanrij of charity ने 1950 में अपना
कार्य प्रारम्भ किया|
facts
8. मदर टेरेसा ने कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए 1950 में “शांतिनगर” की स्थापना
की|
facts
9. मदर टेरेसा सुबह सूर्य उदय से पूर्व उठ जाती थी और उठते ही भगवान से प्रार्थना
करती थी की हे प्रभु हमे एक सच्चा इंसान बनाओ|
facts
10. मदर टेरेसा 1968 में रोम गई और वहां पर भी मानवता के लिए सेवा केंद्र स्थापित
की|
facts
11. 1970 में mother teresa ने लंदन सेवा आश्रम की स्थापना की|
facts
12. मदर टेरेसा ने उत्तरी अमेरिका में गरीबों व भूखे-नंगे लोगो की सेवा के लिए
सेवा केंद्र खोले|
facts
13. 1985 में मदर टेरेसा ने न्यूयार्क के ‘ग्रीन बिच बिलेज’ में ‘gift of love’
की स्थापना की जहाँ एड्स पीड़ितों का इलाज किया जाता था|
facts
14. मदर टेरेसा को 1962 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने मदर
टेरेसा को ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया|
facts
15. फिलीपीन्स सरकार ने 1963 में मदर टेरेसा को ‘मैगसेसे’ पुरस्कार से सम्मानित
किया| पुरस्कार में मिली राशि को उन्होंने आगरा में एक ‘शिशु भवन’ बनाने के लिए
दान दे दिया|
facts
16. मदर को 1971 को अन्तराष्ट्रीय ‘जानएफ. केनेडी’ और ‘गुडसेमेरिटन अवार्ड’ से
सम्मानित किया गया|
facts
17. उन्हें 1972 में जवाहर लाल नेहरु पुरस्कार से नवाजा गया|
facts
18. मदर टेरेसा को 1973 में ‘टेम्प्रलटन award’ से नवाजा गया|
facts
19. माँ को 1974 में ‘मैगरेस्ट्र एवार्ड’ दिया गया|
facts
20. मदर टेरेसा को ‘शांतिनिकेतन’ की तरफ से ‘देशिकोत्तम’ की उपाधि प्रदान की गई|
facts
21. 24 नवम्बर, 1983 को माँ को ब्रिटेन की महारानी ‘एलिजाबेथ’
के द्वारा ‘आर्डर ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
facts
22. माँ के सेवा कार्यो को देखते हुए ‘पोप जॉन पाल द्वितीय’ द्वारा 19 अक्टूम्बर
2003 को संत की उपाधि दी गई|
facts 23.
5 सितम्बर, 1997 को इस महान आत्मा ने दुनिया से विदा ले ली|
facts
24. मदर टेरेसा को तत्कालीन राष्ट्रपति ने राजकीय सम्मान से दफनाने का आदेश दिया|
facts 25.
मदर टेरेसा महात्मा गाँधी के बाद दूसरी महान आत्मा थी जिन्हें बिना कोई सरकारी पद पर
होंते हुए भी राजकीय सम्मान से दफनाया गया|
Read also
emotional speech on mother
विजय लक्ष्मी पंडित की जीवनी | vijay laksmi pandit biography in hindi
हिन्दुवा सूरज महाराणा प्रताप की जीवनी | maharana pratap biography in hindi
माँ का ख़त बेटे के नाम
प्रेरक प्रसंग आत्मविश्वास | inspiring story in hindi
biography of marie curie in hindi | महान वैज्ञानिक मैडम क्यूरी की जीवनी हिंदी में
दोस्तों आपको “facts about mother teresa” कैसे लगे? यदि आपके पास mother
teresa से जुड़े कोई रोचक तथ्य हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे|
हमारी नई पोस्ट को
अपने ईमेल पर free में पाने के लिए हमारा free email subscribe जरुर लें|
Mother teresa ke bare me badhiya jaankaari di aapne
ReplyDeleteNice info about MOTHER TERESA
ReplyDeleteBahut acchi post
ReplyDeleteInfo graphic kaise banaya Hkm
thanks hkm
Deletecanva se
Very informative article.
ReplyDeleteLike always, great content, Keep up the good work!
ReplyDelete