Best Hindi motivational story
एक बार एक राजा अपने
राज्य का भ्रमण करने निकला| घूमते घूमते वो एक village में पहुंचा| वहां पर उसने
देखा की एक किसान खेत में काम कर रहा है| वह पसीने से लथपथ है लेकिन उसके face पर
मेहनत की खुशी थी| किसान कुएं से पानी निकालकर खेत की सिंचाई कर रहा था|
राजा उसकी मेहनत देख
कर बहुत खुश हुआ और उसने किसान की सहूलियत के लिए कुएं से पानी निकालने का कुछ
इंतजाम करवाए ताकि किसान को खेत की सिंचाई करने में आसानी हो|
इसे ही कुछ साल के बाद राजा पुन: राज्य के भ्रमण पर निकला और चलता हुआ फिर से उसी गाँव में
पहुंचा| राजा सीधा उस किसान के खेत पर गया| राजा जब किसान के खेत पर पहुंचा तो
वहाँ के हालात देखकर वो आश्चर्य चकित रह गया|
किसान की साडी फसल सूखी
हुई थी और उसके खेत में पशु चर रहे थे| राजा वहां पर मौजूद झोपडी में गया तो उसने
देख की किसान खाट पर बीमार पड़ा हुआ था| और उसके चेहरे पर कोई ख़ुशी नहीं थी| राजा
ने जब इसका कारण पूछा तो किसान की पत्नी ने कहा कि –“इसके लिए आप ही जिम्मेदार है
आपने किसान को आराम की आदत डाल दी और मेहनत न करने के कारण यह बीमार हो गये|”
राजा वहाँ से लौट आया लेकिन एक नई बात सीख आया कि – “मेहनत करने से ही ख़ुशी और संतुष्टि मिलती है| मेहनत से ही व्यक्ति स्वस्थ रहता है|”
moral शिक्षा
अपने एक quotes तो
सुना ही होगा “ आराम हराम है|” इसलिए friends यदि आपको अपनी life में success होना
है तो हार्ड वर्क कीजिए| क्योंकि सफलता का कोई shortcut नहीं होता है|
related post
दोस्तों आपको हमारा
यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमारी पोस्ट को अपने
ईमेल पर free में पाने के लिए हमारा free email subscription जरुर ले|
loading...
what a story awesome
ReplyDeletesuperb story
ReplyDeletegreat article.
ReplyDeleteKeep sharing