How to success in business
friends आपने
success होने के लिए कई तरह के मंत्र पढ़े होंगे और बहुत से मंत्रो को आपने अपनाया
भी होगा| success होने के कुछ तरीके common होते है और कुछ different होते है|
अलग और अनोखे तरीके
ही हमे दुसरो से अलग बनाते है और हमे सफलता दिलाते है| एक सक्सेस entrepreneur में
success होने के लिए जूनून होता है और इस वजह से वो हार नहीं मानता है| success होने
के लिए हर entrepreneur का अपना अलग तरीका होता है|
आज हम कुछ ऐसे ही अलग तरीको वाले success
entrepreneur की सफलता के राज आपको बताने वाले है-
how to success in life
1. खुद का बेस्ट दें
दोस्तों वर्जिन ग्रुप के founder रिचर्ड
ब्रेनसन कहते है की आप जैसे है, वैसे ही बनें| आप खुद को अपनाय और खुद को स्वीकार
करें|
उनके कहने का मतलब है आप एनी लोगो की नकल करके
उनके जैसे बनने की कोशिश न करे बल्कि जैसे आप है वैसे ही रहे| अपनी ability को
पहचाने और आगे बढ़े| जब आप अपना best देते है तो आप अवश्य ही success होंगे|
2. जोखिम जरुर लें
facebook के founder मार्क जुकरबर्ग का
मानना है की यदि आपको success होना है तो आपमें जोखिम लेने का हौसला होना चाहिए|
यदि success होना है तो risk तो लेनी ही पड़ेगी| इसलिए यदि अपमे रिस्क लेने की
हिम्मत है तो आप जरुर success हो सकते है|
मार्क जुकरबर्ग ने भी facebook news feed lunch
करके बड़ा दांव लगाया था|
3. अधिक से अधिक दें
apple के founder स्टीव जॉब्स का मानना
था कि हमें परफेक्शन और डिटेलिंग को लेकर जुनूनी होना चाहिए|
उनका कहना था की यदि आपको अपने ब्रांड की फ़िक्र
है तो पूरी लगन से काम कीजिए और अपने customer को अधिक से अधिक देने की कोशिश
कीजिए| यदि ऐसा करते है तो आप जरुर success होंगे|
4. जरूरत बन जाएं
कारोबारी जॉन पॉल डी जोरियो का कहना है की आप ऐसा
product तैयार करे जो हर व्यक्ति की जरूरत बन जाए| आपका बिसनेस मॉडल ऐसा हो की वह
लोगो के जीवन का हिस्सा बन जाएँ|
यदि आप का product किसी ki life का हिस्सा बन जाएँ, तो आपको सक्सेस होने से कोई रोक ही
नहीं सकता|
5. सुलझे हुए रहे
microsoft के founder बिल गेट्स का मानना है
की किसी को बहुत जटिल नहीं होना चाहिए | व्यक्ति को सावधानी के साथ समस्या का हल
निकलना चाहिए|
यदि आप सुलझे हुए है
तो आप अपने clinte से अच्छे से हैंडल कर सकते है जो की आपके बिसनेस के लिए बहुत
जरुरी है|
Read motivational post
life में असफल क्यों होते है? the secret of success in life
5 टिप्स आत्मविश्वास कैसे बढ़ाए 5 Tips How To Improve Self Confidence
how to be successful in life? जीवन में सफल कैसे हो?
प्रेरणादायी कहानी – दोस्त और दुश्मन | inspirational story in hindi
सकारात्मक सोच का महत्व | power of positivity
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमारी नई पोस्ट को अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए हमारा free email subscribe जरुर लें|
आपके द्वारा बताएं गए सभी टिप्स सफलता पाने के लिए बहुत उपयोगी है और साथ ही आपने सफल व्यक्तियों के जो उदाहरण दिए है वे भी प्रेरणादायक है ।
ReplyDeletenice post bhai likhte raho
ReplyDeleteउदाहरणों के साथ आपने सफल होने के अच्छे टिप्स दिए हैं | निश्चित रूप से सफल होने के लिए व्यक्तित्व में इन गुणों का समावेश जरूरी है
ReplyDeleteAcchi post likhi hai bhai.....ese hi likhte raho,,,,,,Tips acche lage.....
ReplyDelete