लगातार असफलता के बाद भी अपने लक्ष्य पर अडिग रहकर लक्ष्य को प्राप्त करने वालो के नाम की list बनाए तो सबसे पहले नाम america के पूर्व president abraham lincoln होगा. अब्राहम लिंकन ने अपनी life में कई बार unsuccess हुए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हरी और अंत में वो अमेरिका के प्रेसिडेंट बन गए.
आज gyandrasht.com
उस महान व्यक्ति से जुड़े amazing facts पोस्ट कर रहे है.
1. अब्राहम लिंकन का
जन्म 12 फरवरी, 1809 को america के केंचुकी नामक गाँव में हुआ था.
2. लिंकन के पिता का
नाम टॉमस लिंकन और माताजी का नाम नैन्सी लिंकन था.
3. जब वे 9 वर्ष के
थे तब उनकी माता का निधन हो गया था और उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली.
4. अब्राहम लिंकन की
primary education अच्छे से नहीं हुई इसके बावजूद सभी कठिनाइयों को पार करते हुए
उन्होंने वकालत की डिग्री प्राप्त की थी.
5. अब्राहम लिंकन 51
वर्ष की उम्र में 16th us president बने थे.
6. अब्राहम लिंकन जब
22 वर्ष के थे तब उन्होंने business की शुरुआत की लेकिन वो इसमें असफल रहे.
7. उन्होंने 23 वर्ष
की आयु में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा लेकिन वे चुनाव हर गये.
8. जब वे 24 वर्ष के
थे तो उन्होंने पुन: बिज़नस करने की कोशिश की लेकिन उन्हें असफलता का सामना करना
पड़ा.
9. अब्राहम लिंकन जब
26 वर्ष के थे तब उनकी wife का निधन हो गया था.
10. वो जब 27 वर्ष
के हुए तो नर्व्स ब्रेक डाउन के शिकार हो गये.
11. अब्राहम लिंकन
29 वर्ष की आयु में स्पीकर का चुनाव हर गये और 31 वर्ष की आयु में इलेक्टर का
चुनाव लड़ा और हार गए.
12. उन्होंने 46
वर्ष व 49 वर्ष की आयु में दो बार सीनेट का चुनाव लड़ा लेकिन दोनों बार चुनाव हार
गये.
13. अब्राहम लिंकन
47 वर्ष की आयु में उपराष्ट्रपति का चुनाव भी हार गये थे.
14. वे लगातार
असफलता के बाद 51 वर्ष की आयु में 6 नवम्बर, 1860 में अमेरिका के प्रेसिडेंट के
रूप में निर्वाचित हुए थे.
15. अब्राहम लिंकन
ने 1865में अमेरिका में दास प्रथा को खत्म किया था.
16. अब्राहम लिंकन
मानवता की मूर्ति थे वो सभी से मित्रता पूर्वक व्यवहार करते थे.
17. अमेरिका में चल
रहे गृह युद्ध को समाप्त करने में भी उनका बड़ा हाथ था.
18. अब्राहम लिंकन
america के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे.
19. अब्राहम लिंकन
की 14 अप्रैल, 1865 में जॉन विल्किस बूथ नाम के अभिनेता ने गोली मारकर हत्या कर दी
.
20. अब्राहम लिंकन
के सम्मान में बराक ओबामा प्रेसिडेंट कीशपथ लेने से पहले उस स्थान पर गये जहाँ से
उन्होंने अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की थी.
read also
श्रीमती प्रतिभा पाटिल से जुड़े 10 रोचक तथ्य 10 amazing facts in hindi
white house से जुड़े 12 रोचक तथ्य
20 Amazing facts about Indira ghandhi in hindi
दोस्तों आपको हमारी
यह पोस्ट “20 amazing facts about abraham lincoln” कैसी लगी? आप अपने विचार
comments box में जरुर रखे. पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Loading...
loading...
Nice post. Thanks for sharing
ReplyDeleteSuch a great person. I like him very much.
ReplyDelete