inspirational stories for students
एक गाँव में एक
रामलाल नाम का किसान रहता था उसके एक राज नाम का बेटा था. किसान पुरे दिन खेत पर
कठिन मेहनत करता और अपना घर चलाता था. वह हाड तोड़ मेहनत करके भी अपने बेटे को
अच्छी शिक्षा दिलाई.
पढाई पूरी करने के बाद राज कोई काम नहीं करता था
वह न तो खेत पर अपने पिताजी की मदद करता और न हिन् कोई दूसरा काम करता. राज पुरे
दिन अपने दोस्तों के साथ घूमता रहता था. राज के बहुत से धनी लडके friends थे जिनके
पिताजी अच्छी position पर थे. वे सभी दोस्तों पुरे दिन घूमते और रात को party करते
रहते थे. राज भी अपने उन दोस्तों के साथ दिन-रात मस्ती करता और घूमता रहता था.
short motivational stories in hindi with moral
पति पत्नी और पैसों की पोटली hindi motivational story
दोस्त हो तो ऐसा Hindi Story Of Friendship
दोस्तो पर शायरी | friends kaise ho hindi quotes
किसान ने अपने बेटे
को बहुत समझाया की कोई काम धंधा करले यह दोस्त मतलब के है कोई संकट में काम नहीं
आयेगा.
लेकिन राज कहता रहता
था कि उसे कमाने की क्या जरूरत है उसके सभी दोस्त बहुत पैसे वाले है, कोई भी दोस्त
उसकी मदद कर देगा और आपके तो कोई दोस्त है नहीं आप क्या समझो की दोस्ती क्या होती
है?
किसान ने कहा ठीक है
हमे दोस्ती का मतलब पता नहीं है, तुझे तेरे इन दोस्तों पर बहुत भरोसा है तो आज
मुझे 10 हजार रुपये लाकर दे.
बस दस हजार ! ‘राज
ने हंसते हुए कहा’
‘हां! दस हजार’
राज आनन फानन अपने
दोस्तों के पास गया और कहा की उसे 10 हजार रूपये की सख्त जरूरत है.
एक दोस्त ने कहा की
उसके पास 10 हजार रूपये थे लेकिन एक दोस्त को उधार दे दिया.
दुसरे धनी दोस्त ने
कहा की इतने पैसे तो नहीं है.
इस तरह सभी दोस्त
कोई न कोई बहाना बनाकर वहाँ से निकल लिए. राज निराश होकर खाली हाथ वापिस घर आ गया.
किसान ने कहा चलो आज
रात में तुम्हे अपने मित्र से मिलाता हूँ.
किसान अपने लडके को
लेकर रात के 12 बजे अपने दोस्त के घर का दरवाजा बजाया तो अंदर से किसी ने पूछा ‘कौन?’
‘मैं रामलाल’ किसान
ने कहा
किसान के मित्र ने
एक हाथ में तलवार और दुसरे हाथ में एक पोटली लेकर दरवाजा खोला और बोला ‘बोल मित्र
क्या काम है?’
किसान ने कहा मित्र
पहले तू यह बता यह तलवार और पोटली क्यों?
किसान के मित्र ने
कहा कि “मेरे मित्र ने रात को दरवाजा बजाया है इसका मतलब है वो किसी न किसी मुसीबत
है और मुसीबत दो तरह की हो सकती है. यदि तुझे धन की जरूरत है तो इस पोटली में गहने
है उसे तू ले जा और यदि कोई झगड़ा हुआ है तो तलवार लेकर मै तेरे साथ चलता हूँ.”
यह सुनकर पास में
खड़े राज की निगाह शर्म से झुक गई और उसे अपनी गलती का अहसास भी हो गया.
moral
friends किसी ने सच कहा है कि “ table पर साथ बैठने
के लिए तो लाखो तथाकथित दोस्त मिल जायेंगे लेकिन जरूरत होने पर जो आपके माँ-बाप को
खून देने के लिए आ जाए, वो ही आपका वास्तविक दोस्त होता है”
read also
प्रेरक प्रसंग motivational story in hindi
मेहनत पर अच्छी कहानी short story on hard work
दो मेंढक Best Hindi Motivational Story
loading...
आपको हमारी यह short stories in hindi
पसंद आई हो तो इसे facebook, whatsapp पर जरुर शेयर करे और आपको यह post “प्रेरणादायी
कहानी – सच्चा दोस्त” कैसी लगी? आप अपने विचार कमेंट्स बॉक्स में जरुर लिखे.
Loading...
No comments:
Post a Comment