कविता - वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.....hindi poem openair vidya bhawan udaipur


तपते रेगिस्तान में
कामणगारी लू से अठखेली करती
खड़ी है खेजड़ियाँ 
लम्बे पाँवो के सहारे,
वैसे ही 
दीपक सा टिमटिमा रहा हूँ 
मैं भी 
यादों के तेल के सहारे....

college life जब खत्म होती है और हम सब मुसाफ़िर बन अपनी मंजिल की खोज में निकल पड़ते है, अनजानी राहों पर...
उन राहों पर चलते-चलते जब पुराने साथी मिलते है तो बीते दिनों की यादें जहन में आ ही जाती है... उन यादों में छुपी होती है कुछ ऐसी कहानियाँ जो दिल के बहुत करीब होती है..

ऐसी एक कहानी जो मेरे और मेरे साथियों के दिलों-दिमाग में छाई हुई है , जब भी मिलते तब उस दिन का जिक्र जरुर होता है...
आज आपको उस दिन या यों कहे की उस रात की बातें बतानी है जिस समय हमें लोगों की सही पहचान हुई थी...

इस कविता को पढने से पहले इस लेख को पढ़ लें...

वनशाला शिविर के अनुभव


वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.....

एक रात की बात तुम्हें बतानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.
जो उन्होंने कहा वो बताना है,
जो हमने सहा वो बताना है.
जहन में अब भी है वो दिन,
रात के बजे थे यही कोई तीन.
प्राची से नया दिन निकलने वाला था,
किन्तु, यहाँ अपना सूरज डूबने वाला था.
थी सब जगह हिमालय सी शांति छाई,
कुछ वक्त पहले यहाँ आंधी थी आई.
उस आंधी की बात बतानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

बन शिव के गण हमने तांडव किया,
दो दिन से थे बंधे, आज खुल के आनन्द लिया.
इसी बात पर उनकी हम से ठन गई,
साहिबाओं  की भौंहे हम पर तन गई.
नालायक, बदचलन, क्या-क्या नहीं कहा;
हमसे पूछो, हमने क्या-क्या नहीं सहा.
जो हमने भोगे, उन दुखों की कहानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

ऐसे-वैसे भी हमें भगवत् गीता सुनाने लगे,
बीन पेंदे के लोटे, हमें बदचलन बताने लगे.
थे हम भी अचल,
अपनी बात पर अटल.
किन्तु कुछ साथी दगा दे , अपनी औकात दिखा बैठे;
बीच भंवर में छोड़, अपनी जात दिखा बैठे.
कोई साथ होकर भी पीठ दिखा गया,
कोई साथ न होकर  साथ आ गया.
हमें मिले उस धोखे की कहानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

थे वो हमें निकालने वाले,
लगा हम है डूबने वाले.
तभी किसी का साथ मिला,
डूबते को तिनका नहीं, एक हाथ मिला.
जो कभी हमें लगती थी चण्डिका,
आज वो हमें लगी अपनी दादी माँ.
क्लास में गोलू गाथा सुनाती थी,
कभी-कभी पंजाबी में डांट पिलाती थी.
आज वो सबसे लड़ गई,
हमें बचाने अकेली भीड़ गई.
उस दादी मां की बातें बतानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

hindi-poem

 
फिर,
हमने देखा  मैडम की आँखे लायी  पानी थी,
बस उसी वक्त हुई हमें  ग्लानि थी.
बात न बढ़े ये हमने ठान ली,
न चाहते हुए भी हमने भूल मान ली.
था हमें मैडम पर विश्वास,
उन्होंने टूटने नहीं दी आस.
उन्होंने भी दे दी हँसते-हँसते माफ़ी,
अपने लिए बस इतना ही था काफ़ी.

ये उस रात की कहानी है,
वो कहानी आज तुम्हे सुनानी है...
उस रात की हकीकत तुम्हें बतानी है...
viram singh poem

   विरम सिंह सुरावा 

 follow on
INSTAGRAM  - @musafir_rahon_ka




9 comments:

  1. जैसे जैसे इन पंक्तियों को पढ़ा है, वैसे वैसे वो पल सचित्र ज़हन में आ गए।
    कविता में आपके द्वारा भावों को सहज रूप से पिरोना अत्यधिक रोचक एवं सदैव प्रशंसनीय है।

    ReplyDelete
  2. हृदयग्राही मित्र आपकी लेखनी ने हमारा दिल जीत लिया।
    गजब उस रात की व्यथा को शब्दों में पिरोना।

    ReplyDelete
  3. कमाल की लेखनी
    आआपकी लेखनी ने दिल जीत लिया

    ReplyDelete
  4. Do you mind if I quote a few of your articles as long
    as I provide credit and sources back to your blog? My blog is
    in the exact same niche as yours and my visitors would definitely benefit from some of the information you present here.
    Please let me know if this ok with you. Thanks a lot! recoded media

    ReplyDelete
  5. nice your article sir
    thanks for sharing nice information

    ReplyDelete
  6. Good Information
    Thanks For Sharing Helping Information My Sar Ji

    ReplyDelete
  7. I love the way the content of the article is represented. The info-graphic way to explain the topic fact seems interesting and engaging. thanks for sharing

    ReplyDelete
  8. महान पद। मुझे आपकी सामग्री और जिस तरह से आप सब कुछ समझाते हैं वह वास्तव में पसंद है। आपकी आने वाली पोस्ट का इंतज़ार रहेगा

    ReplyDelete