Hello Friends जब हम जन्म लेते है और बोलना सिखाते है तो सबसे पहला शब्द होता है "माँ" ।
Maa का पद world मे सबसे उँचा माना जाता है । आज इस post मे Maa par shayari ,Facebook status और अनमोल कथन प्रस्तुत कर रहे है ।
Maa shayari , maa Facebook status in hindi , quotes on maa in hindi
15 quotes on maa in hindi
1 तूने धरती पर पहला
श्वास लिया, तेरे माता पिता तेरे पास थे ।
माता पिता जब अंतिम श्वास ले तुम उनके पास रहना युवक ।
माता पिता जब अंतिम श्वास ले तुम उनके पास रहना युवक ।
2. अपना मंगलसूत्र
बेचकर तुम्हे बड़ा करने वाले माँ बाप को घर से निकालने वाले युवक ! तुमने जीवन में
अपने अमंगल को बुलावा दे दिया है ।
3. माँ बाप को सोने
में नहीं मंढ़ों तो चलेगा , हीरों से न जड़ो तो चलेगा । पर उनका जिगर जले और अंतर
आंसू बहाए, यह कैसे चलेगा ।
4. जब छोटा था तो
माँ की शैया गीली रखता था अब बड़ा हुआ तो माँ बाप की आँखे गीली रखता है |
5. माँ बाप की आँखों
में दो बार आंसू आते है -
बेटी घर छोड़े तब | बेटा मुँह मोड़े तब ।
6. बचपन में जिसने
तुझे पाला , बुढ़ापे में तुमने उसे न सम्भाला, तो तुम्हारे भाग्य में भड़केगी ज्वाला ।
7. मुन्ने को माँ
बाप ने बोलना सिखाया ।
उसने बड़े होकर माँ बाप को मौन रहना सिखाया ।
8. पत्नी पसंद से
मिल सकती है माँ पुण्य से मिलती है , पसंद से मिलने वाली ले लिये पुण्य से मिलने
वाली को तुमने क्यों ठुकराया रे युवक !
9. पेट में 5 बच्चे
जिसे भारी नहीं लगे वह माँ ,
बेटों के 5 कमरों में भारी लगने लगी ।
बेटों के 5 कमरों में भारी लगने लगी ।
10. संसार की दो ही करुणताएँ
है –
11. सबको आकार धारण
करने के लिये माँ चाहिए – तुम भाग्यवान हो युवक ! की तुम्हारी माँ है ।
12. खुदा था तब भी
दुनिया में और अब भी है, आते ही जहाँ में क्यों माँ को पुकारा था ?
13. खुदा दुनिया का
मालिक है, दुनिया माँ की पैदाइश, खुदा को खुदा कहूँ या माँ को खुदा कहूँ ?
15 पले जो गोद में
लोहू पी के, फिर भी माँ को माँ न समझे , हम तो यही कहते है गरीब उसको भी खुदा समझे ।
loading...
16. देखा नहीं हमने
उसको कभी उसकी जरूरत क्या होगी, हे माँ ! तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या
होगी ?
related
माँ पर भाषण
Keywords :- quotes on maa in hindi , status on maa to WhatsApp , Facebook status on maa , shayari in hindi , maa par shayari ,
related
माँ पर भाषण
Keywords :- quotes on maa in hindi , status on maa to WhatsApp , Facebook status on maa , shayari in hindi , maa par shayari ,
हर रिश्ते मे मिलावट देखी,कच्चे रंगो की सजावट देखी, लेकिन सालो साल देखा मॉ को,उसके चेहरे पर न कभी थकावट देखी, न ममता मे कभी कोई मिलावट दखी । मॉ का प्यार तो अनमोल होता है । मॉ को सपर्पित बहुत सुंदर प्रस्तुति । धन्यवाद ।
ReplyDeleteमां को समर्पित बहुत ही सुंदर वचनों का संग्रह संजोया है आपने। आभार, इन्हें पढवाने के लिए।
ReplyDeleteशर्त लगी थी पुरी दूनिया को एक शब्द में लिखने की
ReplyDeleteउसने पूरी किताब खोज ली और मेने सिर्फ " माँ " लिख दिया !!.
i love u mom
बहुत ही प्यारा कलेक्शन है आपका। मां पर तो जितना लिखा जाए कम है। आभार।
ReplyDelete