Tan Singh Quotes In Hindi
Hindi Quotes of Tan Singh
पूज्य श्री तन सिंह का पूरा जीवन ही प्रेरणादायी है उनके जीवन की एक एक घटना में प्रेरणा छुपी हुई है | पूज्य तन सिंह जी ने कई पुस्तको की रचना की है और 180 से भी उपर गीत लिखे है| तन सिंह जी बाड़मेर- जैसलमेर के सासंद और विधायक रह चुके है| उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया | आज हम आपके लिए उन्ही की कही हुई बातो को लेकर आये है जो निश्चित ही आपको motivet करेगी |
Motivational Quotes
दोस्तो पर शायरी | friends kaise ho hindi quotes
QUOTES 1
परिश्रम हमारा हक है, जिसे कोई झुठला नहीं सकता | परिश्रम में मिलने
वाला हक भी हमारा उपार्जित हक है जिसे कोई छीन नहीं सकता| यदि हर व्यक्ति मनोयोग
से परिश्रम पर जुट जाए, तो किसी भी कार्य में इतनी Help मिल सकती है,जिसकी कल्पना
भी करना सरल नहीं है|
पूज्य तन सिंह जी
Quotes 2
जहाँ कई मुझे सत्य के दर्शन होते है, जी चाहता है, जीवन भर वही बता
रहूँ| जहाँ कई पवित्रता का लाभ होता है, जी चाहता है, जीने और मरने के लिए जगह भी
उसी को मानूँ| जहाँ कही कर्म का तपोमय यघ देखता हूँ,स्वयं आहुति बनकर अर्पित होने
के लिए जी तरस उठता है| जब कभी ऐसी अनुभूतियाँ होती है, तब लगता है, मे परमेश्वर
के साथ अभंग एकता में लीं हो गया हूँ – अपने आपको आलिंगन में बद्ध पता हूँ |
पूज्य
तन सिंह जी
सफलता और मेहनत पर अनमोल कथन | success quotes in hindi
Quotes 3
जो लोग हमारे समीप रहकर चमत्कार देखना चाहते है,वे यह भूल जाते है की
प्रकृति में हर घटना एक चमत्कार है| आवश्यकता केवल इतनी ही है, की हर घटना को अर्थ
प्रदान करने का हमे सही अभ्यास हो|
पूज्य तन सिंह जी
Quotes 4
सच्ची महानता बड़े कार्यो में नहीं, छोटे छोटे कार्यो में ही देखी जाती
है| कोई संयोग वश भी बड़ा कार्य कर सकता है, पर महान व्यक्ति किसी भी कार्यो को
अपने हाथ से नहीं जाने देगा, जिस पर वह अपने व्यक्तित्व,चरित्र और महानता की छाप
नहीं लगावे|
पूज्य तन सिंह जी
Quotes 5
किसी को अपना बनाने की अपेक्षा अपना मानने में समय लगता है| कोई अपना
हो जाए, यह कभी नहीं, हमे
उसका बन जाना होता है| कोई बलपूर्वक और यत्नपूर्वक चेष्टा करे कि हम उसे अपना मान
ले, वह व्यक्ति सचमुच हमारे आदर के योग्य है क्योंकि उसने परिश्रमपूर्वक यत्न से
हमें अपनी और कर लिया है|
पूज्य तन सिंह जी
Quotes 6
कुटिलता और प्रदर्शन किसी को धोखा देने में अवश्य सफल हो सकते है पर
हम स्वयं भी उस धोखे से अपने आपको नहीं बचा पाते है|
पूज्य
तन सिंह जी
Keywords
motivational quotes in hindi, hindi quotes,quotes in hindi , suvichar, motivational , motivational story
No comments:
Post a Comment