friends हम सभी life में success होना चाहते है लेकिन सफलता के लिए जो जरुरी चीज है उसको ignore कर देते है. जिसकी वजह से success हमसे दूर होती जाती है.
success होना किसी शिखर पर चढ़ने के समान है. जिस प्रकार चोटी पर जाने वाला अपनी मंजिल fix रखता है केवल रास्ते बदलता है उसी प्रकार success होने के लिए आप अपनी मंजिल नहीं रास्ते बदलिए...
आप लोगो ने देखा होगा की runner जब दौड़ता है तो वह शरीर पर कोई बोझ नहीं रखता है और जो जरुरी चीज (जैसे पानी) ही साथ में रखता है तभी वो अपनी मंजिल पर पहुँच पाता है.
क्या आप सोच सकते है कि यदि वोही runner अपने कंधे पर भरी भरकम बोझा रखकर अपनी मंजिल तक जा सकता है......
इसी प्रकार यदि हमे success होना है तो आपको बी अपने mind को हल्का करना होगा.... आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की आखिर हमारे सर पर कैसा बोझा ? हमने तो कोई चीज नहीं उठाई है....
अरे भाई! हम अपने mind पर फालतू की चीजो को भर देते है और उससे परेशान होते रहते है फिर आप कैसे success हो सकते है? यदि आपको लाइफ में success होना है तो उन सभी को delete करना होगा.....
इस बात को समझाने के लिए हम आपके साथ एक motivational story post कर रहे है.
पुराने टाइम की बात है दो युवा भिक्षुक एक गाँव से दुसरे गाँव जा रहे थे... दोनों गाँव के मध्य में एक नदी पड़ती जिसे पर करना पड़ता था. उस नदी पर नव की व्यवस्था होती थी लेकिन उस दिन नदी पर कोई नाव नहीं थी... जब दोनों भिक्षुक नदी पर कर रहे थे तो उनकी नजर एक युवती पर पड़ी और उस युवती की नजर उन युवा भिक्षुकों पर..
लडकी ने उनसे नदी पार कराने के लिए मदद मांगी .. एक भिक्षुक ने तो उस की बात को अनसुनी कर दी लेकिन दुसरे भिक्षुक ने उस लड़की को अपने कंधे पर उठा कर नदी पार करवा दी...
नदी पर करने के बाद युवती अपने रास्ते पर और भिक्षुक अपने रास्ते पर चल दिए... दोनों भिक्षुक जब आश्रम में पहुंचे तब तक शाम हो गई थी. दोनों गुरु के पास गये और संध्या के समय ध्यान लगाने लगे...
एक भिक्षुक का मन ध्यान में बिलकुल भी नहीं लग रहा था गुरु ने उसकी परेशानी का कारण पूछा... तो उस ने कहा की जब हम आ रहे थे तब इस साथ वाले भिक्षुक ने एक युवती को अपने कंधे पर उठा कर नदी पार करवाई थी...हम लोगो के लिए तो women की तरफ देखना ही मना है....
गुरु ने इसके जवाब के लिए साथ वाले भिक्षुक से पूछा तो उसने जवाब दिया कि -"पता नहीं यह किस महिला की बात कर रहा है मेने तो एक पत्थर को उठा कर नदी के पार रखा और उसे उसी टाइम भुला दिया था."
इस बात को समझाते हुए गुरु ने कहा कि " देखो यदि तुम्हे आगे बढ़ना हे तो बिना काम की चीजों को mind से निकालना होगा....तुम तभी ध्यान लगा सकते हो जब तुम्हारा मन शांत और साफ हो...जिस बात के लिए तुम इतना परेशान हो रहे थे वो तो कोई बड़ी बात भी नहीं थी.."
दोस्त इसी प्रकार हम उस भिक्षुक की तरह फालतू की चीजों और बातों को mind में सेट कर लेते है और उन्ही बात को सोच सोच कर दिमाग का बोझ बढ़ा देते है...उन्ही बोझ की वजह से हम अपने लक्ष्य से भटकने लगते है....
लाइफ में success होना है तो उन सभी बातों को उसी समय भूल जाओ जिसे याद रखना कोई जरुरी नहीं है...हमेशा किसी न किसी problem को लेकर दुखी होने से कोई आपको success नहीं मिलेगी. बल्कि उस प्रॉब्लम को solve करने पर ही success मिलेगी.
इसलिए लाइफ में सफलता प्राप्त करनी है तो अपने mind से परेशानी बढ़ाने वाली बातों, पुरानी बातों और पराई बातों को हटा लीजिए....यह आपके success की सबसे बड़ी बाधाएं है....
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे facebook,whatsapp पर जरुर शेयर करे.
बहुत ही अच्छा पोस्ट शेयर किया है आपने.. मुझे बहुत अच्छा लगा यह पोस्ट... आपका धन्यवाद।
ReplyDelete