india's independence day speech for students
hello friends 15 अगस्त को हमारा देश भारत आज़ाद हुआ था इसलिए इस दिन को स्वतन्त्रता दिवस independence day के तौर पर मनाते है... आज हम इस पोस्ट में independence day पर speech पोस्ट कर रहे है जिसको आप school, college में बोल सकते हो..
independence day bhashan for students, hindi speech on independence day
independence day bhashan for students, hindi speech on independence day
आज यहाँ पधारे मुख्य अतिथि महोदय, अध्यक्ष महोदय और मेरे साथी भाईयों और बहनों ..... आप सब जानते है की आज हम देश की आज़ादी की याद को ताज़ा करने के लिए इस तिरंगे के निचे एकत्रित हुए है...
इस ख़ुशी के मौके पर मे आपके सब के सामने अपने विचार रख रहा हूँकई त्रुटी हो तो सुधार करे...
आज़ादी पर भाषण independence day speech
आज हम को आजाद हुए 71 वर्ष हो गये है. 15 august 1947 के दिन 200 वर्षों से चले आ रहे अंग्रेजी हुकुमत से आज़ादी मिली थी. जंजीरों में जकड़ी भारत माता की बेडियाँ टूटी.... तिरंगा शान से लाल किले पर लहराने लगा और समाज का हर व्यक्ति ख़ुशी से झूम उठा था.....
यह सब अविस्मरणीय था और हजारों लोगों के संघर्ष और सैकड़ों लोगों के बलिदान के बदौलत आज़ादी प्राप्त हुई थी... इसी पल को फिर से ताज़ा करने और आज़ादी के खातिर बलिवेदी पर चढ़े उन वीरों की शाहदत को नमन करने के लिए हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाते है.
कई वर्षो तक आज़ादी के दीवानों ने संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी... तब जाकर हमे आज़ादी मिली है.. और हम चैन की साँस ले पा रहे है...
71th independence day 15 august speech
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे सैकड़ों नौजवानों ने यौवन के सुखों को ठोकर मारकर भारत माँ की आज़ादी के लिए फाँसी वाले फंदे हो हंसते हंसते चूम लिया था...अपने घर परिवार को छोड़ कर देश की आज़ादी के खातिर कई कष्टों का सामना किया और अपने पथ पर अडिग रहे...
लेकिन क्या आज हम उनके त्याग से प्राप्त हुई आज़ादी से उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे है?? जैसा देश बनाने के लिए आज़ादी के दीवानों ने बलिदान दिए, क्या हम ऐसा देश बना रहे है?? जब भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी जा रही थी तो उनकी आँखों में आंसू नहीं थे बल्कि होठो पर मुस्कान थी क्योंकि उन्हें विश्वास था की उनके बलिदान से लगो लोग जागेंगे और जिससे से देश आज़ाद होगा तथा हर व्यक्ति सुख की साँस लेगा.....
लेकिन आज़ादी के इतने वर्षो के बाद भी हम उनके सपनों को हकीकत में नहीं बदल पाएं है.... आज भी कई प्रकार की समस्या सुरसा के मुंह की तरह बढती ही जा रही है.. जिसमें अशिक्षा, भ्रष्टाचार प्रमुख है...
आरक्षण व्यवस्था पर निबंध
इतने वर्षों के बाद भी समाज का बड़ा तबका शिक्षा से वंचित है... कई लोग तो प्राइमरी लेवल की भी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है.. देश के विकास के लिए every person को educated होना बहुत जरुरी है... education एक सभ्य नागरिक बनता है और शिक्षित व्यक्ति देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाता है... परन्तु इतने वर्षो के उपरांत भी अब भी इस field में काफ़ी प्रयास करने जरुरी है...
essay on independence day in hindi
education सभी को मिले इसमें हमारा भी कर्तव्य है हम अपने आस पास के लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करे.. यह भी एक प्रकार की देश सेवा है....
दूसरी बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है ... लेकिन देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के लिए हम ही जिम्मेदार है..हम लोगो ही ऐसे भ्रष्ट नेताओं को सलेक्ट करके संसद में भेजते है और फिर हम system को जिम्मेदार ठहराते है... रिश्वत खोरी आज एक बड़ी समस्या हो गई है लेकिन इसकी शुरुआत भी हम ही करते है ... हमारा काम जल्दी हो जाए इसी लालच में कुछ पैसे दे देते है जिससे हमारा काम तो जल्दी हो जाता है लेकिन समाज में एक न्य राक्षश पैदा हो जाता है...
कुछ पैसों से शुरू हुई उसकी लालच भी बढती जाती और वो बड़ी रकम मांगता है इस प्रकार इनके लिए कई न कई हम ही जिम्मेदार है....
आज स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर यह शपथ ले की न तो रिश्वत लेंगे और न ही किसी को रिश्वत देंगे... आज के दिन उन हजारों वीरों को यह सच्ची श्रदांजली होगी.... आज़ादी के लिए उन्होंने तो अपने प्राण दे दिए आब उनकी शोणित से प्राप्त आज़ादी को यूँ सस्ती मानकर इसको मत गंवाना ...
जय हिन्द
जय भारत
आपके काम की पोस्ट
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.....
loading...
No comments:
Post a Comment