What is S-400 missile system ? S-400 मिसाइल्स क्या है और भारत को इसकी जरूरत क्यों है?


 S-400 missile system क्या है? इसकी क्षमता और कीमत कितनी है? भारत को इसकी जरुरत क्यों है? सभी जानकारी हिंदी में



S-400 Triump missile Defense system russian company के द्वारा बनाया गया ताकतवर defense सिस्टम है, इसकी कार्यक्षमता का लोहा NATO और United State भी मानते है.
5 October 2018 को भारत और रूस के बिच इस मिसाइल डिफेन्स सिस्टम को लेकर डील हुई है जिससे भारत की वायुसेना को और ताकत मिलेगी.
s-400 missile system



दोस्तों Indian Air-force Chief कई बार कह चुके है की हमारे पास एयरक्राफ्ट की कमी है और यदि दो मोर्चो ( पाकिस्तान व चीन) पर एक साथ युद्ध लड़ना पड़ा तो हमारे लिए मुश्किल हो सकती है. इसलिए भारत को एक ऐसे सिस्टम की आवश्यकता थी जो इस कमी को पूरी कर सके.

आज इस पोस्ट हम हम जानेगे की S-400 मिसाइल डिफेन्स सिस्टम क्या है? , S-400 की खासियत क्या है?, भारत को इसकी आवश्यकता क्यों है? इस डिफेन्स सिस्टम की क्षमता और कीमत कितनी  है? आदि points को हम इस post में clear करेंगे ....

S-400 Missile Defense System क्या है?

   S-400 को russia कि Almaz Antey नामक कंपनी ने बनाया है. इस को NATO ने SA-21 Growler नाम दिया है. यह Modern Long Range Surface To Air Missile System है.
S-300 को upgrade करकें S-400 को बनाया गया है. इसका रूस ने पहली बार उपयोग 2007 में किया था. यह system दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही मिटाने की क्षमता रखता है.

S-400 क्या कर सकता है?

   S-400 मिसाइल डिफेन्स सिस्टम aircraft, ballistic और cruise मिसाइल्स को आसानी से Target कर सकता है.
यह डिफेन्स सिस्टम 400km की रेंज में आने वाले टारगेट को हवा में खत्म क्र सकती है.

S-400 की क्षमता कितनी है?
  यह एक ताकतवर मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है. इसकी ताकत के आगे कई मिसाइल्स पानी भरती है.

  1. यह ताकतवर रक्षा कवच देता है. 
  2. s-400, 400km की range में आने वाले टारगेट को 17 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की speed से हिट कर उसे राख बना सकता है.
  3. यह एक साथ 36 परमाणु missiles को खत्म कर सकता है.
  4. यहं अमेरिका के ताकतवर लड़ाकू विमान F-35 को भी गिरा सकता है.
  5. यह system बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल को नष्ट कर सकता है.
  6. S-400 5 से 10 मिनट में वापिस install होकर ready हो जाता है.
  7. s-४०० का आवागमन भी आसानी से किया जा सकता है.

अपनी इन विशेषताओं के कारण ही दुनिया S-400 का लोहा मानती है. और हर कोई देश अपने रक्षा कवच में शामिल करना चाहता है.
चीन ने भी रूस से इसकी 6 battalion ली है और अब भारत ने भी 5 battalion की डील पर sign किये है.

भारत को S-400 की जरूरत क्यों है?
 
    वैसे तो India शांति में विश्वास रखता है पर दो पड़ोसी देशों की वजह से रक्षा कवच को बढाने की जरूरत है. चीन ने कुछ समय पहले यह सिस्टम लिया है और उसके पास काफी एयरक्राफ्ट है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पास भी चीन व अमेरिका के दिए हुए aircraft है.
इन दोनों से निपटने के लिए भारत को अपनी हवाई ताकत बढ़ने की जरूरत है. और इसका अच्छा solution S-400 मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है..



आइए अब भारत,चीन और पाकिस्तान की एयरफोर्स की ताकत को देखते है.

चीन की हवाई ताकत
       china के पास 1700 Fighters है और इसमें 800 4th generation के Fighter है.
चाइना ने रूस से s-400 की 6 battalion ली है.


पाकिस्तान की हवाई ताकत
        पाक के पास 20 Fighter Squadrons है जिसमे upgraded F-16s और J-17 भी शामिल है.
`
भारत की हवाई ताकत
     भारत के पास 14 स्क्वाड्रन है जिसमे मिग 21 व मिग 27 है और भारत के पास 100 सुखोई है परन्तु एक समय 35 ही उपलब्ध हो पाते है.

दोनों मोर्चों पर लड़ने के लिए भारत को एक मिसाइल डिफेन्स सिस्टम की जरूरत थी और S-400 इसके लिए उपयुक्त विकल्प है इसी कारण भारत ने russia के साथ Deal करके 40 हजार करोड़ में S-400 की 5 battalion खरीदी है.

भारत - रूस की इस डील पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर CAATSA के तहत प्रतिबंध लगाने की बात की  है लेकिन बिना दबाव में आये भारत ने रूस से यह समझौता कर लिया है.


what is sc st act in hindi
what is yoga in hindi
इच्छा मृत्यु कानून क्या है

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी? आप कमेंट्स करके जरुर बताए और यदि आपको इससे जुदा कोई सवाल हो तो कमेंट्स बॉक्स में अवश्य रखे.

No comments:

Post a Comment